ईशर ने सबको इंसान बना कर पैदा किया. वह किसी इंसान में अन्तर नहीं करता. वह सब से प्रेम करता है. प्रेम उस का एक रूप है. पर हमने उसे बाँट दिया. हमने इंसानों को बाँट दिया. अलग-अलग धर्म बना दिए. हर धर्म का एक ईश्वर तय कर दिया. ठीक है. मैं इस में कोई बुराई नहीं देखता, पर बुरा हुआ तब जब हम धर्म और ईश्वर के नाम पर लड़ने लगे, मेरा ईश्वर सही है, मेरा ईश्वर सब से बड़ा है. यह तो ईश्वर की इच्छा के ख़िलाफ़ बात हुई.
हम इंसान हैं. इंसानियत एक ऐसा जज्बा है जो इंसान को ईश्वर की सब से सुंदर रचना बनाता हैं. पर हम ने इंसानियत को इंसान से दूर कर दिया. हमने इंसानियत को एक गहरी नींद सुला दिया. जो तब जागती है जब हमारे धर्म का कोई व्यक्ति मरता है. दूसरे धर्म का व्यक्ति जब मरता है तब यह सोती रहती है. उन के लिए हमने इस का उल्टा रूप हैवानियत तैयार कर रखा है.
अपने धर्म वालों के लिए इंसानियत और दूसरों के लिए हैवानियत. यह आज कल के इंसान का असली रूप बनता जा रहा है.
10 comments:
धर्म और ईश्वर क्या दोनों ही मानव निर्मित नहीं हैं? आप का आलेख आज यही कह रहा है।
बहुत सही.
अपने धर्म वालों के लिए इंसानियत और दूसरों के लिए हैवानियत. यह आज कल के इंसान का असली रूप बनता जा रहा है.
" ek ek shabd sach likha hai bikul sach'
regards
सही कह रहें है सुरेश जी
कुछ मूढों की तो इन्सानियत ही नहीं शर्म भी केवल धर्म देखकर जागती है
अगर पीड़ित एक धर्म विशेष का हुआ तो वे शर्मा कर जमीन में समा जायेंगे
बिल्कुल सही कहा आपने, यही आजका सच है...इंसान इंसान है, चाहे किसी भी धर्म से उसका ताल्लुक क्यों ना हो...लेकिन होता ये है की अपना एक मरता है तो लोग दूसरों के चार मार देना चाहते हैं....यही हमारा अलमिया है...
बजा फरमाया .....
सुरेश जी हमेशा की तरह से एक सच आज फ़िर आप ने अपने लेख मे दिया,क्या बरसात धर्म देख कर होती है, क्या सुरज धर्म देख कर अपनी किरने बाटतां है. क्या हवा, पानी धर्म देख कर मिलता है, उस ऊपर वाले ने जब किसी के साथ भेद भाव नही किया तो हम उस के नाम से क्यो भेद भाव कर रहे है,
धन्यवाद
आजकल इंसान सीमित हैं, सिर्फ प्राणी रह गये हैं
@धर्म और ईश्वर क्या दोनों ही मानव निर्मित नहीं हैं?
धर्म मानव निर्मित है, ईश्वर नहीं. मानव तो स्वयं ही ईश्वर की एक रचना है. मानव ने जब-जब नए धर्म बनाए, ईश्वर को उस की चाहरदीबारी में बंद कर दिया और उस पर अपनी मिलकियत की मुहर लगा दी और घोषणा कर दी - 'यह मेरा ईश्वर है और मेरा ईश्वर तुम्हारे ईश्वर से बड़ा, अच्छा और ज्यादा मेहरबान है'. ईश्वर को एक बस्तु बना दिया. यही सारे झगड़े का कारण है.
मानवीयता मानव का एक गुण है, जो जब उस से अलग हो जाता है तो मानव मानव नहीं रहता. यह मानवीयता धर्म के आधार पर परिभाषित नहीं की जा सकती. लेकिन धर्म की स्वनिर्मित चाहरदीबारी में बंद मानव ने अपनी मानवीयता भी उस चाहरदीबारी में बंद कर ली.
bahut badhiya likha hai bhai jee !
Post a Comment