साईं बाबा कहा करते थे कि सब का मालिक एक है. हम सब ईश्वर की संतान हैं. ईश्वर चाहता है कि हम सब एक दूसरे से प्रेम करें. आइये नफरत को अपने दिल से निकाल दें, सब से प्रेम करें और कहें, सब का मालिक एक है.
मेरी एक क्लाइंट कंपनी में उन्होंने एक मन्दिर बनाया हुआ है. सुबह सब कर्मचारी काम शुरू करने से पहले मन्दिर में पूजा करते हैं. यह तस्वीरें मैंने एकादशी के दिन खींची थी.
अच्छा है परन्तु तब तक ही जब तक कर्मचारी यह ना महसूस करने लगें कि मन्दिर जाना भी कम्पनी की संस्कृति का हिस्सा है और यदि वे नहीं जाएँगे तो यह मैनेजमेंट को पसन्द नहीं आएगा । बहुधा ऐसा भी होता है और यह सब करना एक अलिखित कानून सा बन जाता है । घुघूती बासूती
6 comments:
सब अच्छे संस्कार का नतीजा है।
ye to achcha hai
अच्छा है परन्तु तब तक ही जब तक कर्मचारी यह ना महसूस करने लगें कि मन्दिर जाना भी कम्पनी की संस्कृति का हिस्सा है और यदि वे नहीं जाएँगे तो यह मैनेजमेंट को पसन्द नहीं आएगा । बहुधा ऐसा भी होता है और यह सब करना एक अलिखित कानून सा बन जाता है ।
घुघूती बासूती
sundar mandir aur bhav bhi
बहुत अच्छा लगा
धन्यवाद
अच्छी पहल है। अच्छी बातों को सामने लाने मे मैने मह्सूस किया है कि आप कभी पिछे नही रहते।बधाई आपको,अच्छी पोस्ट के लिये।
Post a Comment