दैनिक प्रार्थना

हमारे मन में सबके प्रति प्रेम, सहानुभूति, मित्रता और शांतिपूर्वक साथ रहने का भाव हो.

Showing posts with label eid mubarak. Show all posts
Showing posts with label eid mubarak. Show all posts

Tuesday, September 22, 2009

ईद मुबारक, पर इस से दूसरों को परेशानी क्यों हो?

कल मुझे दस बजे अपने एक क्लाइंट के यहाँ पहुंचना था. बहुत जरूरी मीटिंग थी. लेकिन रास्ता बंद कर दिया गया था. बहुत ज्यादा परेशानी उठा कर वारह बजे पहुँच पाया. क्लाइंट अलग नाराज. काम बिगड़ गया. मेरे जैसे हजारों लोग कल इसी तरह परेशान हुए होंगे और कितनों ने नुक्सान भी उठाया होगा. कितना पेट्रोल और डीजल बेकार खर्च हुआ होगा.

राष्ट्रीय राजमार्ग पर नमाज पढ़ना और इस के लिए उसे बंद कर देना, एक गलत फैसला था. सरकार और पुलिस इस गलती के लिए जिम्मेदार हैं. मुसलमान भाइयों को सोचना चाहिए था कि सड़क पर नमाज पढने से दूसरे नागरिकों को कितनी परेशानी होगी.

बहुत तकलीफ हुई मुझे.

Thursday, October 02, 2008

ईद मुबारक, ईद मुबारक, ईद मुबारक ........

आप सबको ईद मुबारक। इन्हें आप एसएम्एस के रूप में भेज सकते हें. फ़िर देखिये नीचे एक वीडियो।

मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे उसी की दीद हो तुझको,
ईद मुबारक.

कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाये तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना.
ईद मुबारक

जब कभी बिन मांगे आप पर खुशिओं की बरसात हो,
जब कभी आप का दिल अनजानी खुशी से बेताब हो,
तो समझ लेना कोई आप को दुआओं मैं याद कर रहा है.
ईद मुबारक

ईद लेके आती है ढेर सारी खुशिया ,
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,
ईद है खुदा का एक तोहफा,
इसी लिए कहते है सब,
ईद मुबारक.

आज से अमीरी गरीबी के फासले न रहे,
हर इंसान एक दूजे को अपना भाई कहे,
आज सब कुछ भूल कर आ गले लग जा,
मुबारक हो तुझे यह ईद का त्यौहार.

आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
करदे माफ़ हम लोगो की सारी नाफ़रमानी,
ईद का दिन आज आओ मिलके करे यही वादा,
खुदा की ही राहो में हम चलेंगे सदा.
सबको ईद मुबारक

सुनहरी धूप बरसात के बाद ,
थोडी सी खुशी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आप को ये नई सुबह कल रात के बाद,
ईद मुबारक.

सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल,
चारों तरफ़ फैलाओ खुशिओं के गीत,
ऐसी उम्मीद का साथ यार तुम्हे...
मुबारक हो ईद.

ईद मुबारक हो आपको,
ढेर सारी तारीफ़ और खुशिया मिले आपको,