दैनिक प्रार्थना

हमारे मन में सबके प्रति प्रेम, सहानुभूति, मित्रता और शांतिपूर्वक साथ रहने का भाव हो.

Sunday, December 14, 2008

तुम अपनी पूजा करो

लोग अपनी-अपनी आस्था के अनुसार पूजा करते हैं. सब के पूजा करने के अपने अलग तरीके हैं. सबका अपना विश्वास है कि इस तरह पूजा कर के वह अपने भगवान् को पा सकेंगे. 

सब अपनी आस्था के अनुसार पूजा करें, और दूसरों को उनकी आस्था के अनुसार पूजा करने दें. किसी और की पूजा पद्धति से किसी दूसरे को तकलीफ क्यों हो? 

कुछ लोग मूर्ति पूजा करते हैं, कुछ नहीं. जो मूर्ति पूजा करते हैं उन्हें कोई तकलीफ नहीं कि दूसरे पूजा कैसे करते हैं. लेकिन कुछ लोग, जो मूर्ति पूजा नहीं करते, परेशान रहते हैं कि कुछ लोग मूर्ति पूजा क्यों करते हैं. यह लोग मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं करते, इस में कोई ग़लत बात नहीं है, लेकिन जब यह लोग मूर्ति पूजा का विरोध करने लगते हैं तब समस्या पैदा हो जाती है. मूर्ति पूजा न करने वालों को इस ग़लत बात से बचना चाहिए. 

तुम अपनी पूजा करो, दूसरों को उन की पूजा करने दो. सब का मालिक एक है. 

8 comments:

राज भाटिय़ा said...

आप ने बिलकुल सही लिखा.
धन्यवाद

प्रवीण त्रिवेदी said...

आप की बातें असर डालें!!!!
ऐसी मेरी कामना है!!!


प्राइमरी का मास्टर का पीछा करें

Anonymous said...

बिल्कुल सही बात है. सब अपनी-अपनी आस्था के अनुसार पूजा करें और दूसरों को करने दें.

Anonymous said...

hmmm... is baare mei ek aur blog available hei. Usko bhi padhein...

http://www.aatmik-sandesh.com/as/2009/05/why-idol-worship.html

Anonymous said...

I beg to disagree. I sincerely believe that no one has seen God and therefore making an idol/statue or a picture of unseen God is impossible. We must rather look at this 'sanatan ishwar' as the king and Lord of the whole universe and must bow down to his will. He cannot dwell in our man-made structures made with fragile hands. He is holy and therefore we must come back to him in holiness, seeking a relationship with him...

Visit: www.aatmik-sandesh.com , www.shishyashram.com , www.karma2grace.org for more details

Vijay said...

Aham brahamasmi YAHWH= I am that i am. mai hi ishvar hu. maihi meri puja karata hu

Vijay said...

Aham brahamasmi YAHWH= I am that i am. mai hi ishvar hu. maihi meri puja karata hu

Unknown said...

अपने भगवान पर अटल विश्वास करना चाहिए