क्या आपको भूख लगी है? भूख सब को लगती है, आप को भी लगी होगी. आइये भूख मिटाने के लिए रोटी बनायें,
एक शर्त है, आप जिस धर्म के हैं उसी धर्म के मानने वाले रोटी बनाने में मदद करेंगे. कभी भी, किसी समय भी किसी गैर धर्म वाले का हाथ यह रोटी बनाने में न लगा हो.
मसलन, अगर आप हिंदू है तो जमीन हिंदू की हो, उस में जो बीज बोया गया हो वह हिंदू द्वारा तैयार किया गया हो, बीज बोने वाले हिंदू हों, जो पानी इस्तेमाल किया गया हो वह हिंदू का हो, जो हल इस्तेमाल किया गया हो वह हिंदू का हो, हल बनाने में जो समान इस्तेमाल किया गया हो वह हिंदू का हो और हिंदू द्वारा ही तैयार किया गया हो, इस हिंदू गेहूं को पीसने वाले हिंदू हों, इस हिंदू आटे को गूंथने के लिए जो पानी इस्तेमाल किया जाय वह हिंदू का हो, बर्तन हिंदू द्वारा बनाये गए हों, चकला-बेलन, चिमटा हिंदू का हो, तवा हिंदू का हो, ईंधन हिंदू का हो, इत्यादि-इत्यादि.
अगर आप मुसलमान हैं तो सब कुछ मुस्लिम होना चाहिए. अगर आप ईसाई हैं तो सब कुछ ईसाई.
इन सब शर्तों के साथ जो रोटी बनाएगा उसे ईनाम मिलेगा.
आइये, हिंदू, मुस्लिम, क्रिस्चियन रोटी बनाइये और ईनाम पाइए.