साईं बाबा कहा करते थे कि सब का मालिक एक है. हम सब ईश्वर की संतान हैं. ईश्वर चाहता है कि हम सब एक दूसरे से प्रेम करें. आइये नफरत को अपने दिल से निकाल दें, सब से प्रेम करें और कहें, सब का मालिक एक है.
दैनिक प्रार्थना
हमारे मन में सबके प्रति प्रेम, सहानुभूति, मित्रता और शांतिपूर्वक साथ रहने का भाव हो.
Thursday, November 19, 2009
Saturday, November 07, 2009
सूर्य नमस्कार
सूर्यदेव आप जीवन रक्षक हैं,
मेरे जीवन की सर्वदा रक्षा करें.
सूर्यदेव आप आयु दाता हैं,
मुझे दीर्घायु प्रदान करें.
सूर्यदेव आप सौन्दर्य के प्रदाता हैं,
मुझे सौन्दर्य प्रदान करें.
मेरे जीवन में जो भी न्यूनता है,
उस न्यूनता को दूर करें.
मेरी जो भी आकांक्षा-इच्छा है,
उसे पूरा करें.
मैं आपके सामान आकर्षित, तेजस्वी, प्रज्वलित हो जाऊं.
सूर्यदेव की जय.
Subscribe to:
Posts (Atom)