दैनिक प्रार्थना

हमारे मन में सबके प्रति प्रेम, सहानुभूति, मित्रता और शांतिपूर्वक साथ रहने का भाव हो.

Saturday, November 07, 2009

सूर्य नमस्कार

सूर्यदेव आप जीवन रक्षक हैं,
मेरे जीवन की सर्वदा रक्षा करें.

सूर्यदेव आप आयु दाता हैं,
मुझे दीर्घायु प्रदान करें.

सूर्यदेव आप सौन्दर्य के प्रदाता हैं,
मुझे सौन्दर्य प्रदान करें.

मेरे जीवन में जो भी न्यूनता है,
उस न्यूनता को दूर करें.

मेरी जो भी आकांक्षा-इच्छा है,
उसे पूरा करें.

मैं आपके सामान आकर्षित, तेजस्वी, प्रज्वलित हो जाऊं.

सूर्यदेव की जय.

1 comment:

seema gupta said...

सूर्यदेव की जय.

regards